Minggu, 15 Oktober 2017

Up Tet से पहले साल्वर गैंग का भंडाफोड़, एसटीएफ ने दो ऑपरेटर दबोचे, इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद

UP TET से पहले साल्वर गैंग का भंडाफोड़, एसटीएफ ने दो ऑपरेटर दबोचे, इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद



अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से पहले स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की लखनऊ टीम ने बहरिया डिहवा निवासी संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ व मऊआइमा किराव के रहने वाले शिवजी पटेल पुत्र राम अभिलाष को जार्जटाउन थाना क्षेत्र के हासिमपुर चौराहे से पकड़ा। इनके कब्जे से तीन मोबाइल, 31 इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 25 डिवाइस स्टीकर, 28 ब्लूटूथ डिवाइस, सात सिम और करीब ten हजार रुपये बरामद हुए हैं। 1एसटीएफ के एडिशनल एसपी लखनऊ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना इलाहाबाद के ही सुरेंद्र पाल व केएल पटेल हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी करके अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने बताया कि केएल पटेल मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले में भी जेल जा चुका है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि डिवाइस की सप्लाई करने वाला गैंग दिल्ली का है, जिसके बारे में एसटीएफ जानकारी जुटा रही है। साथ ही गिरोह में शामिल अन्य युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है। टीईटी परीक्षा xv अक्टूबर को होनी है और उससे पहले ही एसटीएफ ने परीक्षा को प्रभावित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। 1अभ्यर्थियों की रख लेते हैं मार्कशीट : एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य काफी शातिर हैं। वह परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कराने का प्रलोभन देते हैं और उनसे पैसा लेने के बजाए ओरिजनल मार्कशीट अपने पास रख लेते हैं। फिर परीक्षा पास करने के बाद उनसे पैसा वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि साल्वर परीक्षा के दौरान स्पाई डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कान में इयर प्लग यानी वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं, जो आवाज नहीं करता है। परीक्षा शुरू होते ऑपरेटर व साल्वर के इलेक्ट्रानिक उपकरण कनेक्ट हो जाते हैं। इसके बाद दो घंटे का पेपर xv से twenty मिनट में हल कर देते हैं।





Tidak ada komentar:

Posting Komentar